भिलाई। नवरात्रि के दौरान बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम भक्तों की सेवा में भी तत्पर रही। बीएम शाह हॉस्पिटल की टीम ने सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति द्वारा लाल मैदान पावरहाउस भिलाई में बनाए गए भव्य पंडाल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। 4 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक पूरे 7 दिनों तक भक्तों की सेवा की गई। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी एवं डॉक्टर परामर्श निः शुल्क दिया गया।
बीएम शाह हॉस्पिटल द्वारा लाल मैदान में प्रतिदिन लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में यहां आने वाले हजारों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। लोगों के साथ यहां जनप्रतिनिधियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने भी स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर अपना बीपी, शुगर चेक कराया और इस नेक कार्य के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल की टीम को बधाइयां दी। शिविर में हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बारी-बारी से आपनी सेवाएं दी।


इस दौरान डॉ. राहुल सिंह (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. स्वाति राय (प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ. पवन कुमार (जनरल फिजिशियन), डॉ. स्वदेश वर्मा (नवजात शिशु एवं बाल्य रोग), डॉ. तन्मय जैन (छाती रोग), डॉ. स्वाति जैन (प्रसूति एवं स्त्री रोग ), डॉ. विजय वच्छानी (किडनी रोग) एवं डॉ. राजेश देशमुख के साथ सूर्यकांत पटेल (असिंस्टेंट मैनेजर), समीर अख्तर, दुलेश्वरी साहू, आस्था साहू के साथ पूरी टीम ने सेवाएं प्रदान की।

बीएम शाह हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जय तिवारी ने टीम को सराहा तथा डायरेक्टर डॉ. अरूण मिश्रा ने बताया बी. एम. शाह हॉस्पिटल समय-समय पर ऐसे नेक कार्य शहर के बाहर अयोजित करती रहती है। बीएम शाह हॉस्पिटल में सभी विभागों की टीम हमेशा मौजूद रहती है। जब भी समाज कल्याण में इस तरह के कोई भी शिविर लगाए जाते है बी. एम. हॉस्पिटल योगदान हेतु आगे रहता है। यह शिविर हॉस्पिटल के सीईओ विमल कुमार की देख- रेख में शिविर आयोजित रहा।