भिलाई। भिलाई इस्पता संयंत्र में गुरुवार की सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में यह हादसा हुआ जिसमें एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना के बाद भिलाइ स्टील प्लांट में सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल बीएसपी के आला अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में लग गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में एक क्रेन ने दूसरी खड़ी क्रेन को ठोकर मार दी। इससे क्रेन का स्टॉपर टूट कर नीचे काम कर रहे ठेका मजदूर के सिर पर गिरा। इससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही श्रमिक की मौत हो गई। मजदूर की पहचान बसंत कुमार के रूप में हुई है जो कि राजनांदगांव के पदुमतरा का रहने वाला था। गुजरात की कंपनी प्रॉटेक्टिव इंजीनियरिंग में ठेका कर्मी के रूप में काम कर रहा था। श्रमिक के दो बच्चे हैं। श्रमिक की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है।