सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बेहद अजीबोगरीब खबर सामने आई है। यहां मन्नत का मुर्गा चोरी हो गया। पीडि़त ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन जब उसकी शिकायत नहीं सुनी गई तो उसने एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया। पीडि़त को शक है कि उसके पड़ोसी ने उसका मुर्गा चुराया है। इस मामले में एडिशनल एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल ये पूरा मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लमगांव का है। यहां रहने वाले फहीमुद्दीन 4-5 सालों से मन्नत में चढ़ाने के लिए अपने घर में मुर्गा पाल रहे थे, लेकिन वो मुर्गा चोरी हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी पर मुर्गा चोरी करने का शक जताते हुए एसपी से शिकायत की है। बता दें कि पीडि़त का अपने पड़ोसी से जमीन विवाद भी चल रहा है। पीडि़त ने रघुनाथपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मेरे घर में तोडफ़ोड़ की और मेरे घर में रखे मन्नत के मुर्गे को चुरा लिया। जब थाने में पीडि़त की शिकायत दर्ज नहीं हुई तो पीडि़त शिकायत करने सरगुजा एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां एडिशनल एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

शिकायतकर्ता फहीमुद्दीन ने एसपी के पास जाकर बताया कि उन्होंने रघुनाथपुर थाने में मुर्गा चोरी की लिखित शिकायत दी थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे एसपी ऑफिस पहुंचे। उनका कहना है कि यह मुर्गा मन्नती था, जिसे उनके बेटे की शादी के बाद मन्नत पूरी होने पर एक दरगाह पर चढ़ाया जाना था। लेकिन उनके बेटे की शादी अभी हुई नहीं है और वह मन्नत का मुर्गा चोरी हो गया है। वहीं इस मामले में सरगुजा के एडिशनल एसपी ने बताया कि फहीमुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें शक है कि उनके पड़ोसी ने ही मुर्गा चुराया है। आवेदन की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
