दुर्ग। छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। रेलवे ने नवरात्रि के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मध्य प्रदेश में स्थित मैहर मां शारदा देवी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, हर साल नवरात्रि के दौरान भव्य मेले का आयोजन करता है। इस वर्ष, यह मेला 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं, और इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर सुनिश्चित किया है, जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को विशेष रूप से लाभ होगा।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस को इस बार नवरात्रि के अवसर पर मैहर स्टेशन पर पांच मिनट का विशेष ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग से शाम को प्रस्थान करती है और अगले दिन शाम 6 बजे मैहर पहुंचती है। यात्रियों को यहां पांच मिनट का समय मिलेगा और फिर यह ट्रेन 6:05 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस भी दोपहर 2 बजे मैहर पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 2:05 बजे दुर्ग की ओर रवाना होगी। इससे छत्तीसगढ़ से मां शारदा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को बहुत सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, तिरुपति से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का भी कोव्वुरु स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 21 सितंबर से कोव्वुरु स्टेशन पर रात 10:50 बजे पहुंचेगी और 10:55 बजे रवाना होगी। इससे तिरुपति के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और वे इस ठहराव का लाभ उठाकर अपनी यात्रा को अधिक सहज बना सकेंगे। इन विशेष ठहरावों के माध्यम से रेलवे ने छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के यात्रियों के लिए नवरात्रि के अवसर पर यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सरल बनाने का प्रयास किया है।