िभलाई। पूर्व में 28 अगस्त 2024 को सर्व ब्राह्मण महिला सखी मंडल द्वारा तीज मिलन का आयोजन अर्क होटल इंपिरियल मे किया गया था। जिसमें सभी उम्र की महिलाओं ने पूरे साज श्रृंगार के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी महिलाओं ने पारंपरिक गीतों, नृत्यो तथा अन्य कार्यक्रमों से सभी का दिल जीत लिया।
अतः सभी का आभार व्यक्त करने के लिए 29 सितंबर 2024 को स्मृति नगर साई मंदिर में समीक्षा बैठक रखी गई जिसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी था कि सर्व ब्राह्मण महिलाओं में आपस में एकता का मैसेज देना और अब शादी विवाह सीजन आ रहा है तो क्यों ना हम अपने ब्राह्मण समाज में ही वर और वधू ढूंढे और एक दूसरे को अपना संबंधी बनाएं। आज के समय में वर वधु ढूंढना सबसे बड़ा मुश्किल काम हो गया है। इसलिए हम समाज की महिलाएं एक दूसरे की वर वधु ढूंढने में मदद करें तथा एक महत्वपूर्ण बात जो कि आज हमारे देश में दहेज प्रथा एक बीमारी की तरह फैला हुआ है तो इस दहेज रूपी बीमारी को हमेशा के लिए खत्म करने का संकल्प लिए।
अतः इस बैठक में मुख्य रूप से यह फैसला लिया गया कि सभी लोग अपने समाज में, रिश्तेदारों में, विवाह योग्य युवक युवतियों का बायोडाटा एक दूसरे से साझा करें।
बैठक में मुख्य रूप से सरोज चौबे, उर्मिला उपाध्याय, अंतिमा मिश्रा, ममता द्विवेदी, शिवा द्विवेदी, पूनम मिश्रा, सुधा शर्मा,विजय शुक्ला एवं और भी बहुत सारी ब्राह्मण सखियां उपस्थित थी ।