जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनकी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं देने पर सनकी ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहीं नहीं बीच बचाव करने पहुंची मां की भी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सनकी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। छुरीपहरी रघुनाथपुर निवासी सुमति बाई (35) ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि वह सैनाथ तिर्की (52) की दूसरी पत्नी है। 26 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे सैनाथ तिर्की का पुत्र रंजीत तिर्की पहुंचा और मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए 600 रुपए मांगे। पिता ने कहा कि अभी रुपए नहीं है बाद में दे दूंगा। रात 9 बजे सैनाथ तिर्की अपनी पत्नी सुमति के साथ कमरे में बैठा था। इस दौरान फिर रंजीत तिर्की कमरे में आया और बोलने लगा कि “रिचार्ज के लिये पैसा दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा, आज यहीं मारकर फेंक दूंगा।
इतना कहने पर पिता फिर बोला कि अभी पैसा नहीं है, बाद में दे दूंगा। इतने में रंजीत तिर्की आवेश में आ गया और पिता को मारते घसीटते हुए घर के बाहर ले गया। आंगन में रखा लोहे की टांगी से दाईं कनपटी पर जोरदार वार कर दिया। इससे खून बबहने लगा और वह गिर पड़ा। इस दौरान उसकी पत्नी सुमति चीखने लगी तो उसे भी बाल पकड़कर मारने लगा। किसी तरह वह वहां से भाग गई। कुछ देर बाद लौटी तो उसके पति की मौत हो चुकी थी। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में भा.न्या.सं. की धारा 115(2), 351(2), 103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी रंजीत तिर्की को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जब्त किया गया। आरोपी रंजीत तिर्की को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, उप निरीक्षक अर्जून यादव, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक, आरक्षक पदुम वर्मा, विरेन्द्र यादव, सैनिक प्रदीप लकड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।