भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों ने यहां के एक सूने मकान में सेंधमारी की थी। बदमाशों ने घर में जो सामान मिला उसे उठाकर ले गए। एलईडी टीवी, हांडी, परात व अन्य सामान चुरा ले गए। घर के लोग घर वापस पहुंचे तो उन्हें चोरी की बात पता चली। इस मामले में उतई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का मशरुका बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को नरेन्द्र देवांगन निवासी ग्राम डुण्डेरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर की रात 8 बजे अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार ग्राम जोरातराई अपने माता पिता के पास गया था। दूसरे दिन सुबह 6 बजे घर वापस आया तो घर के सभी सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की शंका होने पर घर को चेक किया तो घर के सीमेंट सीट व रोशनदान की खिड़की तोड़कर चोर घुसे। घर में रखे एलईडी टीवी, सेटअप बाक्स, बर्तन एवं ब्रेकर मशीन चोरी हो गए। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305, 317(5), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर कामेश्वर उर्फ विक्की मरकाम पिता धनेश मरकाम (28), सलीम महिपाल पिता इन्दरू महिपाल (29) को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी किए बर्तन को बेचने के लिए रितेश कुर्रे को दिये हैं। इसके बाद पुलिस ने रितेश कुर्रे पिता बंशीलाल (29) को हिरासत में लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर 1 एलईडी टीवी 42 इंच, 1 नग ब्रेकर मशीन, 1 नग सेटअप बाक्स, 1 नग पीतल का हण्डा, 1 नग पीतल का बड़ा परात, 3 नग पीतल का छोटा परात, 1 नग पीतल का लोटा, 1 नग कांसा का लोटा, 1 नग पीतल का बटलोही कीमती 50 हजार रुपए बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, एएसआई नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, कृष्णा बंजारे, मुकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही हैं।