भिलाई। स्मृति नगर भिलाई की रहने वाली एक महिला से उसके साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक जूनियर ने 36 लाख से ज्यादा की ठगी कर दी। कॉलेज परिचित होने के कारण महिला अपने जूनियर पर विश्वास कर बैठी और ठगी का शिकार हो गई। महिला को उसके जूनियर ने बिटक्वाइन में अच्छ मुनाफा होने का झांसा दिया था। महिला को जब इस बात का अहसास हुआ कि उसके जूनियर ने उससे फ्रॉड किया है तब जाकर उसने स्मृति नगर चौकी में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर निवासी वैष्णवी नायर 2012 मे बीआईटी दुर्ग मे पढाई कर रही थी और 2016 में पासआउट हुई। 2014 में नागपुर निवासी तन्मय विनोद कोहड बीआईटी में पढाई करने आया। जूनियर होने के नाते उससे वैष्णवी नायर का परिचय हुआ। 2016 मे मै कालेज से पासआउट होने के बाद से वह स्मृतिनगर मे ही रह रही थी। 2019 में तन्मय विनोद कोहड वैष्णवी को कॉल कर पूछा की दीदी कहीं काई जॉब हो तो बताना। वैष्णवी ने उसका रिज्यूम मंगाया लेकिन जॉब नहीं लगा पाई।

इसके बाद अगस्त 2020 मे तन्यम ने वैष्णवी को फोन कर बताया कि दीदी बीट क्वाईन में इन्वेस्ट करने पर अच्छा पैसा रिटर्न मिलता है यदि आप पैसा इन्वेस्ट करेगी तो मै आपको अच्छा पैसा रिटर्न दिलवा दूंगा। वैष्णवी उसकी लुभावनी बातों मे आ गई और 10 अगस्त 2020 को स्मृतिनगर अपने घर से उसके पेटीएम नंबर 98933-87652 पर 7800 रुपए दिए। तन्मय ने इसके एवज में 6500 रुपए रिटर्न किया और मुझे बताया कि बडी रकम डालने से ज्यादा फायदा होगा। इस वैष्णवी ने बिटक्वाइन पर उसके नाम से खाता शुरू करने कहा तो उसने टाल दिया और कहा कि अभी उसी के नाम पर इन्वेस्ट होने दें।

वैष्णवी नायर भी जूनियर होने व परिचित होने के कारण उस पर विश्वास कर बैठी। इसके बाद उसने 2020 से 2022 तक उसके पेटीएम नंबर-98933-87652 में पैसा डालती रही। तन्मय विनोद कोहड द्वारा किसी भी प्रकार का रिफंड नही दिया गया। रिफंड के संबध मे बात करने पर शेयर मार्केट डाउन है इसलिये रिफंड नही मिल रहा है जो शेयर मार्केट के सही होने पर मिलेगा। वैष्णवी उसकी बातों मे विश्वास करती रही और अपने पैसो के वापसी का इंतजार करती रही किन्तु तन्मय विनोद कोहड द्वारा उसे कोई रिटर्न नहीं दिया और उसके फोन को ब्लाक कर दिया।
वैष्णवी ने बिटक्वाईन के नाम पर तन्मय कोहड को 2020 में दिनांक 10 अगस्त से 29 दिसंबर तक 73051 रुपए दिए। इसी प्रकार 2021 में 1 जनवरी 21 से 23 फरवरी तक 5,10,862 रुपए और 2022 में 3 जनवरी से 28 अप्रैल तक लगभग 30,31,299 रुपए कुल 36,15,212 इन्वेस्ट कर दिया। पूरी रकम तन्मय के पेटीएम अकाउंट पर भेजा था। वैष्णवी ने बताया कि तन्मय कोहड उसके घर स्मृतिनगर आकर बातचीत करता था एवं कभी कभी रुकता भी था। तन्मय विनोद कोहड ने मुझे विश्वास में बिटक्वाईन में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और 36,15,212 रुपए की ठगी की है।