रायपुर। भाटापारा-हथबंध सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक के कारण रेलवे ने 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 26 सितंबर से रद्द रहेंगी। इससे लोकल पैसेंजर को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सेक्शन में रोड अंडरब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। 26, 27 एवं 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रद्द होने वाली ट्रेनों में 26 को बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल व बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का परिचालन बंद
इसी तरह 27 सितम्बर को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल, 28 को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल व 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी। 29 को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल, 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल तथा 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू का परिचालन बंद रहेगा।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों में 26 को 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस व 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी। गंतव्य से पहले खत्म होने वाली ट्रेनों में 29 को 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।