राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार को बेदह दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के जोरातराई गांव में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 बच्चे और 2 युवक शामिल हैं। वहीं एक ग्रामीण की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला जिले के सोमनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए खंडहर नुमा मकान में स्कूली बच्चे और कुछ लोग ठहरे हुए थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और छह बच्चे शामिल है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इस मामले में सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। घायल व्यक्ति को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायल व्यक्ति के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
देखें वीडियो………