भिलाई। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि में लंबे समय से जमे हुए अधीक्षण अभियंता, कार्यपाालन अभियंता, उप अभियंता व सहायक अभियंताओं का थोक में तबादला किया गया है। नगर निगम रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव सहित कई पालिका परिषद् व नगर पंचायतों के अभियंताओं को इधर से उधर किया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कुल 147 अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
Breaking News : निकायों में पदस्थ अफसरों का थोक में तबादले, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
