रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को हर माह की पहली तारीख को मिलने वाली महतारी वंदन योजना की राशि सितंबर माह में देरी से मिलेगी। तीजा-पोरा पर्व के कारण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बार राशि अंतरण की तिथि बदल दी है। इस बार एक की जगह दो सितंबर को महतारी वंदन की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
दरअसल 2 सितंबर को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में “तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार” मनाया जा रहा है। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि इस खास मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी-बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा। यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी। प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी। आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।