भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 1 नेहरू नगर अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले, फल विक्रेताओ एवं होटल संचालकों पर निगम की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। निगम क्षेत्र के वार्ड क्रं. 10 एवं 17 में जोन 01 की टीम द्वारा फल ठेला, मिठाई खादय पदार्थ बेचने वाले दुकानों पर जांच की गई। इस दौरान सिंगलयूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया।
बता दें नगर निगम की टीम को देखते ही दुकानदार अपनी झिल्ली, पन्नी को छिपाने लगते है और इधर-उधर फेंक देते है। पूछने पे कहते है कि यह आखरी है, अब नहीं रखूंगा। निगम की टीम जाते ही फिर से पॉलिथीन में सामान देने लगते है। गुरुवार को सिगल यूज प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए, सड़े गले फल विक्रेता एवं बासी खादय पदार्थ विक्रेताओं से कुल 12800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर सभी जोन क्षेत्र में सिंगलयूज प्लास्टिक विक्रताओ पर कार्रवाई की जा रही है।
निगम प्रशासन द्वारा अपील करते हुए कहा गया है कि सिंगलयूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। सिंगलयूज प्लास्टिक पर्यावरण एवं जानवरों को काफी नुकसान पहुंचता है। नालियों को जाम कर देता है, जिससे पानी अवरूद्व हो जाने से मच्छर पनपते है और बिमारियो को बढ़ावा मिलता है। बाजार जाते समय अपने घरों से थैला लेकर निकले। अक्सर देखने में आता है, सिंगलयूज प्लास्टिक में गरम गरम सामग्री, चाय इत्यादि लोग पैक कराके ले जाते है। अपने घरो में स्वयं या अपने परिवार के साथ खाते है।
वैज्ञानिको के अनुसार सिंगलयूज प्लास्टिक में खादय पदार्थ रखने से प्लास्टिक के कण सामग्री में मिल जाते है जिससे कैंसर एवं अन्य प्रकार के गंभीर बिमारियो को बढ़ावा मिलता है। उपयोग से बचे, सब के सहयोग से ही हम सब अपने स्वास्थ्य को एवं नगर निगम को स्वच्छ साफ-सुथरा रख सकते है। आज की कार्रवाई के दौरान जोन के स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, प्रभारी लिपिक संतोष हरमुख, सहायक राजस्व निरीक्षक शशांक सिंह अपने दल के साथ उपस्थित रहे।