भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जिले के समस्त थाना व चौकी सहित यातायात क्षेत्र में 30 विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई की गई। बुधवार को हुई इस कर्रवाई के दौरान 1000 से अधिक वाहन चालकों को ब्रिथएनेलाइजर मशीन से चेक किया गया। रात 8 से 10 बजे की विशेष चेकिंग में 21 वाहन चालक नशे के हालात मे वाहन चलाते पाये गये। इन वाहन चालकों की गाड़ियां जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जाएगा। साथ ही वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें दुर्ग पुलिस द्वारा नशे की हालत में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रात को विशेष अभियान के तहत सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की जा रही है। विगत 8 माह में 410 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 185 की कार्यवाही की गई जिसमें न्यायालय द्वारा प्रत्येक प्रकरण पर ₹10000 रूपये के अर्थ दंड से दंडित किया गया, साथ ही लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के नेतृत्व में समस्थ थानों व चौकी पुलिस के साथ की यातायात विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

30 जगह फिक्स प्वाइंट लगाकर की गई कार्रवाई
वाहन जांच की कड़ी में बुधवार की रात्रि 8 से 10 बजे के बीच जिले के समस्त थाना व चौकी सहित यातायात विभाग द्वारा 30 फिक्स वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया। इस दौरान 1000 से अधिक वाहन चालकों को ब्रिथएनालाइजर मशीन से चेक किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 21 वाहन चालक नशे के हालात में पाए गए। इनकी गाड़ियों को जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इन वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना वसूल किया जाएगा।

लगातार जारी रहेगा अभियान
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच का मुख्य उद्देश्य रात के समय नशे के हालात में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। दुर्ग पुलिस की यह कार्यवाही देर रात सडक दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो रही है। दुर्ग पुलिस द्वारा निरंतर इस अभियान को जारी रखेगा ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि न हो।