भिलाई। जिंदगी न मिलेगी दोबारा ‘ चेम्बर द्वारा युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर, स्वालंबन, स्वरोजगार व स्वास्थ्य विषय पर जागरूक कर रही है। स्कूल व कालेज के छात्रों ने कार्यशाला में बेहतर भविष्य के लिए नए नए उत्प्रेरक विचार सुनकर अपना लक्ष्य तय किया। जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम लगातार अपने दूसरे पड़ाव में एसएनजी विद्यालय सेक्टर4, शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 व कुम्हारी आत्मनन्द इंग्लिश विद्यालय कुम्हारी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जहां उत्प्रेरक उदबोधन है वहीं ट्रैफिक नियमो की उपयोगी जानकारी भी छात्र प्राप्त कर रहे है साथ ही मनोरंजक ज्ञानवर्धक प्रश्नोउतरी कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाता है।
शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने आत्मनिर्भर भारत पर युवाओं को संदेश दिया विकसित भारत मे युवाओं का योगदान होगा। तीन पीढ़ियों ने विकासशील भारत मे अपना योगदान दिया है अब हम युवा साथियों का दायित्व है कि राष्ट के उत्थान में अपना समर्पण दें। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने युवा छात्रों को अवसर का लाभ उठाकर कामयाबी का परचम लहराना है। युवा स्वरोजगार में अपना कैरियर बनाये। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए चेम्बर आपकी सहायता के लिए हमेशा ततपर है।

स्वास्थ्य का विषय छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस विषय पर वेलनेस कोच शंकर सचदेव व सुमन कनोजे ने पौष्टिक भोजन की अनिवार्यता व असंतुलित भोजन के दुष्परिणाम पर कहा कि जिस तरह हम अपने वाहन के ईंधन पेट्रोल की जगह मट्टी तेल का उपयोग नही करते तो इस अनमोल शरीर की आवश्यकता को नजर अंदाज कर जंक फूड का इस्तेमाल क्यो करते है।

उन्होंने कहा अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो ही देश व समाज के लिए उपयोगी साबित हो संकेंगे। ज्ञानवर्धक प्रश्नोउतरी में छात्रों में अनेक पुरस्कार प्राप्त किये। वृक्षारोपण करके शपथ भी दिलाई गई।सभी छात्रों व शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण, बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार लेना व आत्मनिर्भर भारत के योगदान में अपने समर्पण की शपथ ली। ट्रैफिक नियमों की जानकारी राजमणि ने दी।
इस दौरान सीए राहुल बत्रा ने शिक्षा की दिशा को सही ओर ले जाने की बात की उन्होंने उच्च पदों पर पहुँचने के लिए लगातार प्रयास व सकारात्मक प्रयास पर जोर दिया। मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में महेश बंसल, जेपी गुप्ता, रामाधार शर्मा, अनुराग, विशाल राठौर, विजय मिश्रा, गुलशन, विकास पांचाल, अजय निदान सहित अन्स पदाधिकारी शामिल हुए। यह जानकारी जनसंपर्क प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।