भिलाई। सुपेला अंडरपास के ऊपर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की दोपहर एक शख्स ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच की है। डाउनलाइन पर यह हादसा हुआ। खासबात यह है कि हादसे के बाद शव करीब 5 बजे शाम तक रेलवे ट्रैक पर ऐसे ही पड़ा रहा।। इस दौरान डाउन ट्रैक पर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें युवक के शव के ऊपर से गुजर गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला अंडरपास के ऊपर डाउन ट्रैक पर एक शख्स अचानक मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिस समय यह घटना घटी वहां कुछ महिलाएं खड़ी थी। महिलाओं ने बताया कि जैसे ही मालगाड़ी नजदीक पहुंची शख्स ट्रैक पर लेट गया। शख्स का शरीर दो भागों में कट गया। हादसे की सूचना जीआरपी और भिलाई भट्टी पुलिस दी गई। सूचना के बाद भी शव को हटाने में पुलिस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और घंटो तक शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें शव के ऊपर से गुजर गई। शाम को लगभग पांच बजे भिलाई भट्टी पुलिस ने शव को उठवाया और पीएम के लिए भेजा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हुलिया देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है।
