भिलाई। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा आयोजित जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम लगातार स्कूल व कालेज में अपना जागरूक कार्यक्रम जारी रखे हुए है। इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सरस्वती विहार विद्यालय हाउसिंग बोर्ड में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यक्रम में आत्मनिर्भर व स्वालंबन पर भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने छात्रों को संदेश दिया कि रोजगार देने वाले बने कोई भी काम छोटा नही होता अपनी स्किल को पहचाने और राष्ट्र हित मे युवा शक्ति से नए भारत का निर्माण करे।
विकासशील भारत से विकसित भारत की यात्रा में युवा शक्ति अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी ऐसी अपेक्षा है।युवा अपनी सोच को स्वरोजगार के रूप में उकेरे ताकि इस अमृतकाल में व्यवसाय के उच्च शिखर पर ले जाये आयात की निर्भरता से मुक्त हो निर्यात कर देश को आर्थिक मजबूती प्रदान कर पाए। इस मौके पर सुमन कनोजे व सीमा सदानी ने स्वास्थ्य के विषय पर संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य युवा ही देश के लिए योगदान दे सकता है।उन्होंने बताया कि संतुलित भोजन जिसमे 30 प्रतिशत प्रोटीन ,30 प्रतिशत फाइबर व 40 प्रतिशत में कार्ब व अन्य पोषक तत्व होने चाहिए व पर्याप्त नींद,व्यायाम से बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।
उच्च शिक्षा के बाद किस दिशा में अपना कैरियर बनाये इस विषय पर सी ए राहुल बत्रा ने छात्रों को टिप्स दिए। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को पुरस्कृत किया गया और सभी को शपथ दिलाई गई। इसके बाद यह कार्यक्रम शकुंतला विद्यालय, इंदुआईटी, केएच मेमोरियल स्कूल में कार्यक्रम हुए।सभी विद्यालयों में छात्र छात्रों ने जागरूक कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्र ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपी गुप्ता, गीता वर्मा, सरोजनी पाणिग्रही, रश्मि वर्मा, सविता शर्मा, सुनीता सोनी, चिन्ना राव, प्रेम गहलोत, पवन जिंदल व टीना सातपुते उपस्थित रही।