कौशांबी/बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में खड़े ट्रेलर में शुक्रवार की सुबह पिकअप वाहन टकरा गया। हादसे में तीन कावंरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 कांवरिए घायल हो गए। सभी कांवरिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। देवघर बाबाधाम में जल चढ़ाकर सभी अयोध्या वृंदावन के रास्ते वापस लौट रहे थे इस दौरान हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिपराही व जवाहर नगर से 21 कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर गया था। वहां से अयोध्या, वृंदावन मथुरा होते हुए अपने घर जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह कौशांबी में गुलामीपुर के पास कांवरियों से भरा पिकअप वाहन खड़े ट्रेलर में टकरा गया। हादसे में 60 वर्षीय मुनि प्रजापति निवासी जवाहर नगर थाना बलरामपुर, 65 वर्षीय फेंकूशाव निवासी वरधर थाना बलरामपुर व 55 वर्षीय शिवकुमारी निवासी पिपराही थाना बलरामपुर की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर डीएम मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे पर सीएम साय ने जताया दु:ख
उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में हुए सड़क हादसे में जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मृत्यु और 18 कांवड़ियों के घायल होने की दुःखद खबर आ रही है। कौशाम्बी जिला प्रशासन द्वारा घायल कांवड़ियों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बलरामपुर जिला प्रशासन को कौशाम्बी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल कांवड़ियों के बेहतर इलाज और मृतकों के शवों की वापसी के लिए निर्देशित किया है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।