धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां तीन साल का बच्चा तीन दिन से लापता है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया और अपना शिकार बना दिया। परिजनों को इसकी आशंका इसलिए है क्योंकि घर की बाड़ी में तेंदुए के फुठ फ्रिंट मिले हैं। घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग को दे दी गई है। वन विभाग की टीम को घर से कुछ दूरी पर शरीर के टुकड़े मिले हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पूरा मामला जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के गांव कोरमूड का है।
मिली जानकारी के अनुसार योगेश्वर मरकाम कोरमूड गांव में रहता है। रविवार को घर में हरेली का पर्व मनाया जा रहा था और सभी काफी खुश थे। दिनभर भर घर पर उत्सव का माहौल रहा। बच्चों ने गेड़ी खेली और छत्तीसगढ़ी पकवानों का आनंद भी लिया। देर शाम को योगेश्वर का बेटा हाथ धोने गया और उसके बाद से लापता हो गया। योगेश्वर ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। बच्चे को लापता हुए मंगलवार को तीसरा दिन है और उसका कुछ पता नहीं चला है।
बाड़ी में मिले तेंदुए के फुट फ्रिंट, दहशत में परिवार
इस बीच परिवार ने घर की बाड़ी में तेंदुए के फुट फ्रिंट देखे हैं। जब से तेंदुए का फुट फ्रिंट बाड़ी में मिला है परिवार के साथ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। परिजनों के साथ गांव वालों को भी शक है कि तेंदुए ने बच्चे का शिकार कर लिया है। वन विभाग की टीम ने भी घर से कुछ दूरी पर शरीर के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस व वन विभाग की टीम बारीकी से जांच कर रही है।