जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पशु तस्करी के मामले अक्सर सामने आते हैं। झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण यहां बड़ी संख्या में पशु तस्कर सक्रिय हैं। इसे देखते हुए जिले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात को जिले के लोदाम थाना क्षेत्र में पशु तस्करों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया। पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस को देख तस्कर भागने लगे। पुलिस ने लगभग दो किलोमीटर दौड़ाकर तस्करों को पकड़ा। इनके कब्जे से 11 मवेशियों को मुक्त कराया और पिकअप को जब्त किया।
दरअसल एसपी शशिमोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी लोदाम थाना क्षेत्र में पशु तस्करी हो रही है। जशपुर-झारखंड सीमा के ग्राम साईंटांगरटोली लोदाम से झारखंड की ओर पीकअप वाहन क्रमांक जेएच 02 एएस 5243 में कुछ लोग क्रूरतापूर्वक मवेषी को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर एसपी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए दल-बल के साथ रवाना किया गया।
पुलिस को देख भागने लगे पशुतस्कर
पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस की घेराबंदी देख मो बेलाल खान कीचड़ से भरे खेत की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसे लगभग 02 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। वहीं एक और आरोपी मो शमीम खान पुलिस के पीछा करने पर NH-43 के रेस्ट एरिया से आगे जाकर नदी में छलांग लगा दी। आरोपी को पकड़ने पुलिस के जवान ने भी नदी में छलांग लगाई और उसे दबोच लिया। पुलिस द्वारा उक्त पीकअप वाहन से 11 गोवंश को बरामद कर सुरक्षित रखा है। प्रकरण में थाना लोदाम में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर आरोपी मो शमीम खान (27) व मो बेलाल खान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त कुछ आरोपी फरार हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
टीम को करेंगे पुरस्कृत
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, प्रधान आरक्षक वितिन राम, आरक्षक 158 प्रवीण तिर्की, सुभाष पैंकरा, मोरिस किस्पोट्टा, छसबल आरक्षक इंदर कुमार, मयंकधर पाण्डेय, बनवारी लाल, सुधीर एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि थाना लोदाम के अधिकारी व कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में शामिल पूरी टीम को नगद इनाम दिया जाएगा। जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।