भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम इन दिनों शिवमय हो गया है और प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से शिव भक्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनाने लाखो की संख्या में पहुंच रहे है। इस कथा में वापस जाते हुए भक्तगण एक पौधे मां के नाम के लिए दुर्ग जिला ब्राम्हण समाज के युवा की टोली ने लगातार कथास्थल पर निशुल्क 10000 पौधे वितरण कर रहे है। इस मौके पर दुर्ग जिला के ब्राम्हण समाज जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के साथ उनके साथी शुभम सोनी, विशाल कश्यप, धीरेन्द्र सोनी, बंटी, भीम, अंकुर, अरविंद अग्रवाल और बीएसपी स्कूल के सहपाठी भी इस सेवा भाव में अपनी योगदान दे रहे है।
कथा सुनने पहुंच रहे भक्तों को दुर्ग जिला ब्राम्हण समाज की युवा टोली कर रही हजारों पौधों का निशुल्क वितरण

कथा सुनने पहुंच रहे भक्तों को दुर्ग जिला ब्राम्हण समाज की युवा टोली कर रही हजारों पौधों का निशुल्क वितरण
You Might Also Like
Om Prakash Verma
Advertisement