जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे की हालत में पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच की है। पिता ने पुत्र को खेतों में हल चलाने कहा तो इसी बात पर वह बिफर गया और विवाद के दौरान फावड़ा दे मारा। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला उसका चचेरा भाई पहुंचा तो नशेड़ी ने पिता की हत्या की बात कही और कमरे में जाकर सो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर भान्यास की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
यह घटना जशपुर के बागीचा थाना क्षेत्र की है। कुरोग गांव में रहने वाले ठाकुर राम (70) की शनिवार दोपहर को आंगन में खून से लथपथ पड़ी थी। पड़ोस में रहने वाले फागुना राम (35) ने जब चीख सुनकर पहुंचा तो वह पड़ा हुआ था। इस दौरान ठाकुर राम का बेटा संजय नागवंशी फावड़ा लेकर निकला और कहने लगा उसने अपने पिता की हत्या कर दी और वह सोने जा रहा है। इसके बाद फगुना राम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 103(1) के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
ठाकुर राम के सिर, बाएं आंख, कान के पास चोट लगने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय नागवंशी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सुबह से ही शराब के नशे में था। इस दौरान उसके पिता ने खेत में हल चलाने कहा। संजय ने हल चलाने से मना किया तो इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद संजय नागवंशी ने आवेश में आकर घर में रखे लोहे का फावड़ा से अपने पिता ठाकुर राम के सिर, कान एवं चेहरा में कई बार वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, एएसआई राजनाथ भगत, बैजंती किंडो, प्रधान आरक्षक पुन्नी यादव, आरक्षक जितेंद्र भगत, सुनील मिंज, रामवृक्ष पैंकरा का योगदान सराहनीय रहा है। इस घटना के बाद जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जिले में बढ़ती हत्या की वारदातों के पीछे कहीं ना कहीं नशे का बहुत बड़ा हाथ है। जशपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध सामाजिक रूप से विशेष अभियान चलाया जाएगा।