नई दिल्ली l घरेलू शेयर बाजार की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का सिलसिला हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा। शुरुआती उतार-चढाव के बाद गुरुवार को भी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लय में लौटे और फिर नए सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए। रिलायंस और आईटी शेयरों में मजबूती के कारण बाजार को मजबूती मिली। सेंसेक्स गुरुवार को आखिरकार 568.93 (0.72%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 79,243.18 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 175.71 (0.74%) अंकों की बढ़त के साथ 24,044.50 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर