कांकेर। छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर चुनाव में EVM में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। यहां की तीन विधानसभा क्षेत्रों के चार बूथ पर ईवीएम में गड़बडी की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा की गई। हालांकि यहां मतगणना के दौरान रीकाउंटिंग भी कराई गई थी इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर भाजपा के भोजराज नाग से 1884 वोटों से हार गए थे।
इसके बाद उन्होंने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर जांच की मांग की। इनमें ईवीएम की मेमोरी और माइक्रो कंट्रोलर की जांच की मांग की गई थी। शिकायत के बाद अब चुनाव आयोग ने जांच का आदेश दिया है। कांकेर लोकसभा के 3 विधानसभा क्षेत्रों संजारी बालोद, गुंडरदेही और सिहावा के 4 बूथों पर जांच के आदेश दिए हैं। इनमें संजारी बालोद के 2 और बाकी के 1-1 बूथ पर ईवीएम की जांच होगी। मतगणना के बाद ईवीएम की जांच का छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला होगा।