रायपुर। जिले में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद अब पुलिस महकमें में फेरबदल कर दिया गया। जिले के एएसपी व डीएसपी का तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं नए अफसरों को यहां की जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ शासन गृह विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार एएसपी अविनाश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112 जिला रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया। इनकी जगह अभिषेक सिंह को बलौदाबाजार-भाटापारा का एएसपी बनाया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा आशीष अरोरा को उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पद पर पदस्थ किया गया। इनकी जगह पर डीएसपी नक्सल ऑपरेशन जशपुर को एश्वर्या चन्द्राकर को बलौदाबाजार भाटापारा का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया।
इसके अलावा हेमसागर सिद्धार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉयल 112. जिला रायपुर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक, मोहला मानपुर-अम्बागड चौकी को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया।

