गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा में नाबालिग के साथ दुराचार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई एक नाबालिग को दो अज्ञात युवक जंगल ले गए, जहां उसके साथ गलत काम किया गया। घटना की जानकारी तब हुई जब जंगल में अचेत हालत में युवती को महिलाओं ने देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल 112 की मदद से नाबालिग को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूली छात्रा गांव में हो रही शादी में शामिल होने के लिए गई थी। देर रात जब शादी का कार्यक्रम चल रहा था तो नाबालिग किसी काम से घर से बाहर निकली। इसी दौरान दो युवक बाइक से नाबालिग के पास पहुंचे। नाबालिग को दोनों युवक अपने साथ जंगल लेकर गए, जहां बारी-बारी से दोनों ने कुकर्म किया। नाबालिग इस दौरान बेहोश हो गई। ये देखकर दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना में आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार है।
एसडीओपी श्याम सिदार के मुताबिक, नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसमें दो आरोपी फरार हो गए थे, जिसमें से एक को हिरासत में लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है.उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जाता है कि सुबह जब महिलाएं जंगल की ओर गई तो उन्होंने नाबालिग को अचेत हालत में देखा। इसके बाद महिलाओं ने तत्काल गांव में आकर सूचना दी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 112 को दी, इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां नाबालिग ने होश में आने पर सारी घटना बताई।