भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में चोरी की घटना सामने आई है। स्कूल के कंप्यूटर रूम से लैटटॉप, कंप्यूटर व अन्य सामान चोरी हो गए जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। सोमवार को सुबह स्कूल में चोरी की जानकारी मिली और शिक्षक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात पर धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना महकाकला स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की है। स्कूल के शिक्षक धनोरा निवासी भूषण कुमार साहू ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को प्रौढ शिक्षा का परीक्षा थी। स्कूल में करीब 6 बजे शाम को ताला लगाकर अपने घर चला गया। दूसरे दिन 18 मार्च को सुबह 7 बजे ग्राम महकाकला के रहने वाले केशव वर्मा ने मुझे फोन कर बताया कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है।
यह सूचना मिलने के बाद भूषण साहू तुरंत स्कूल पहुंचा तो देखा कि स्टाफ रूम और कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर कमरे में रखा एचपी कंपनी का लेपटाप काला कलर, एचपी कंपनी का प्रिंटर ग्रे कलर, स्पीकर, माउस, कीबोर्ड, मानीटर, सीपीयू, प्रोजेक्टर, राउटर आदि गायब मिले। रविवार व सोमवार की दरमियानी रात को स्कूल में चोरी हुई है। इस मामले में उतई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।