जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सेंधमारी का प्रयास किया गया। चोर बैंक के अंदर घुस तो गए लेकिन तिजोरी तोड़ नहीं पाए। कैश नहीं निकाल पाए चोरों ने बैंक के दस्तावेजों में आग लगा दी और फरार हो गए। रविवार अल सुबह पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बीती रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। चोर बैंक में घुसे और तिजोरी खोलने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद अपनी खुन्नस निकालने के लिए बैंक में आग लगाकर भाग गए। आधी रात की इस घटना के बाद अल सुबह आसपास के लोगों ने बैंक से धुआं निकलते देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण बैंक के काफी सारे पेपर आदि जल गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लिया जा रहा है।
