सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लेड में रहने वाले दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर रात हत्या कर दी। साथ ही नक्सलियों ने एक पर्चा भी जारी किया है। जिसमें नक्सलियों ने पुलिस के द्वारा खोले जा रहे कैंप का विरोध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 व 23 फरवरी की दरमियानी रात को नक्सलियों ने थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दुल्लेड़ गांव के रहने वाले दो आम नागरिकों की हत्या कर दी थी। मृतकों की पहचान सोड़ी हूंगा व माड़वी नंदा ग्राम कहेर निवासी दुल्लेड़ गांव के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक पर्चा मिला है जिसमें नक्सलियों ने नए कैंप खोले जाने का विरोध किया है।
विकास से विचलित हैं नक्सली
बता दें सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का प्लान तैयार किया है और इसके तहत नए कैंप खुल रहे हैं और सुरक्षा बलों की देखरेख में विकास कार्य भी हो रहे हैं। नक्सली शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास की धारा को आम नागरिकों तक पहुंचना नहीं देना चाह रहे है। जिसके चलते ग्रामीणों में डर बनाने के लिए निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे है। नक्सली जनाधार को खत्म होता देख आम नागरिकों की हत्या कर क्षेत्र में दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने शव बरामद करने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।