कोरबा। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कोयला निकाल रहे तीन लोग उस समय दब गए जब मिट्टी धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। बताया जा रहा है कि पांच लोग साइकिल से कोयला चोरी करने गए थे जहां तीन लोग दब गए हैं दो को बाहर निकाला गया है।
हरदी बाजार थाना अंतर्गत दीपका खदान के सुवाभोडी गांव की घटना बताई जा रही है। इलाके में बम्हनी कोना निवासी पांच युवक सायकल से कोयला लेने दोपहर तीन बजे खदान पहुंचे थे। कोयला निकालते समय मिट्टी धसक गई। इस हादसे में प्रदीप कमारों (18), लक्ष्मण ओढ़े (17), सत्रुधन कश्यप (27) की खदान में दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे में अमित सरूता (17) व लक्ष्मण मरकाम बाल बाल बच गए। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया।