रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपने ही साथी कर्मचारी के बच्चे का अपहरण कर लिया। वह बच्चे को लेकर मध्यप्रदेश अपने गृहग्राम जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया। युवक बच्चे को चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी के गीता नगर निवासी रवि सिंह राजपूत जिस फैक्ट्री में काम करता है वहां मध्यप्रदेश के डिंडौरी निवासी आनंद कुमार भी काम करता है। रवि राजपूत ने फैक्ट्री में रहने वाले दो कर्मचारियों को अपने घर पर कमरा किराए पर दिया है। मंगलवार को आनंद कुमार अपने साथी कर्मचारियों से मिलने रवि राजपूत के घर पहुंचा। इस दौरान रवि का छोटा बेटा शिवा (3) खेलते हुए आनंद के पास पहुंचा और उसके मोबाइल पर वीडियो देखने लगा।
इस बीच आनंद ने चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और शिवा को अपने साथ ले गया। इस दौरान रवि राजपूत की पत्नी रेखा ने देखा था और कहा था कि शिवा को घर छोड़ दे। लगभग एक घंटे बाद रेखा ने अपने बड़े बेटे से शिवा के बारे में पूछा तो बताया वह नहीं लौटा है। इसके बाद रेखा ने अपने पति रवि को सारी बात बताई। रवि ने आनंद को कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद रवि थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
कवर्धा से पकड़ाया आरोपी
बच्चे के अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया। इसके बाद आसपास सीसी टीवी फुटेज जांचे। फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि आनंद कवर्धा की ओर गया है। रायपुर पुलिस ने कवर्धा पुलिस से संपर्क किया और कुछ ही घंटों में आनंद को कवर्धा के बोड़ला में घेराबंदी कर पकड़ लिया। वह बस से अपने गृहग्राम भाग रहा था। पुलिस पूछताछ में आनंद ने बताया कि उसकी शादी के 5 साल हो गए हैं, लेकिन उसे कोई संतान नहीं है। पत्नी के बांझपन के कलंक को मिटाने के लिए उसने रवि सिंह के बेटे को अगवा किया।