भिलाई। धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस के जनजागरुकता अभियान के बाद भी इसमें कमी नहीं आ रही है। ठगी करने वाले अलग अलग तरीकों से लोगों को धोखा देकर रकम वसूल रहे हैं। ताजा मामले में एसबीआई के रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने डालर इंडेक्स मे निवेश करने से प्राफिट होने का झांसा दिया और अलग अलग किश्तों में 8 लाख रूपए से ज्यादा की रकम जमा करवा ली। रिटायर्ड बैंक की कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक नं. ई 6 फ्लेट नं. 14 चैहान टाउन जुनवानी निवासी हेमराज ठाकुर पूर्व बैंक कर्मी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मोबाइल धारक तनु (7454632711), राज (8435849386) एवं टेलीग्राम आईडी /@Thesupportteam085, @Pratiksha256, Mr_Mayankwadhwa,@Guddi_Kumari97, @Instructormrsirajraza, @Best_tutor_for_you द्वारा डलर इंडेक्स में निवेश करने पर अत्याधिक लाभ का भरोसा दिलाया गया। इसके बाद उन्होंने मेटा क्यूटप्रा लिमिटेड, ए वी रोड थाटीपुर ग्वालियर में राशि निवेश किया। 19 जून 2023 को हेमराज को मोबाइल नंबर 7354632711 से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर उसने अपना नाम तनु बताया।
मोबाइल धारक तनु ने डॉलर इंडेक्स में निवेश करने पर अत्याधिक प्रोफिट होने का दावा किया। इसके बाद सबसे पहले हेमराज ने एसबीआई के अकाउंट नं. 33813634906 के माध्यम से 10000/-रू एक्सिस बैंक के अकाउंट नं. 317316577586 में जमा किया। इसके बाद 22 जून 2023 को फिर से तनु का कॉल आया और कहा कि आपको को 2634 रुपए प्रोफिट हुआ। प्रोफिट की रकम लेने के लिए आपको उसका 30 प्रतिशत कुल 787 रुपए जमा करना होगा। इसके बाद हेमराज ने बताए खाते में 787 रुपए जमा करा दिए। इसके बाद कॉलर तनु ने और रकम निवेश करने कहा तो हेमराज ने 25000 रुपए डॉलर इंडेक्स मे निवेश के लिए एक्सिस बैंक के अकाउंट नं. 317316577586 में जमा किया।
डेढ़ लाख का प्राफिट बता फिर जमा कराए रुपए
इसके बाद 23 जून 2023 को तनु ने फिर से कॉल किया और 1 लाख 54 हजार 980 का प्रोफिट होना बताया। प्रॉफिट की रकम लेने के लिए उसका 30 प्रतिशत कुल 46494 जमा करने कहा। इसके बाद उसने उसने एचडीएफसी का अकाउंट नंगर 50100500180481 दिया। इसके बाद हेमराज ने दो किस्तो में 46494 रुपए जमा कर दिया। इसके बाद भी प्रॉफिट वाली रकम खाते में नहीं आई। इस पर हेमराज ने कॉलर तनु को फोन किया तो प्रॉफिट की रकम भी निवेश में चले जाने की बात बताई। इसके बाद फिर से 26 जून 2023 को कॉल कर 396060/- रुपए का प्रोफिट बताया और इसे पाने के लिए 118818/- रुपए एक मुश्त जमा कराने कहा। हेमराज ने यह रकम भी जमा कर दी।
अलग अलग किश्तों में जमा की 8 लाख से ज्यादा की राशि
निवेश में प्राफिट के लालच में अब हेमराज पूरी तरह से फंस गया था। इसके बाद ठगों ने लगातार राशि जमा कराने का सिलसिला ही शुरू कर दिया। निवेश के बाद भी प्रॉफिट नहीं मिलने पर हेमराज ने अपने रुपए मांगे तो कॉलर तनु ने कह दिया 252000/- रुपए जमा करने पर ही आपकी रकम वापस की जायेगी। इसके बाद उसने कंपनी के हेड राज मोबाइल नंबर 8435849386 से बात करने कहा। राज से बात करने पर उसने भी 252000 रुपए जमा करने कहा नहीं पूरी रकम डूबने की डर दिखाया। इसके बाद उसने 252000/- रुपए जमा कर दिया। इसके बाद भी हेमराज को रुपए वापस नहीं मिले। इसके बाद अलग अलग माध्यम से कॉलर ने 880146 रुपए जमा करा लिए। इतनी राशि जमा करने के बाद हेमराज को किसी प्रकार का प्रॉफिट नहीं हुआ। इतना होने के बाद भी कॉलर तनु व राज द्वारा लगातार किसी न किसी बहाने से रुपए जमा करने के लिए कॉल करते रहे। आखिरकार हेमराज को ठगी का अहसास हुआ और थाने पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।