बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीएएफ कैंप कमांडर शहीद हो गया। नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने दरभा के भरे बाजार में सीएएफ कैंप के कंपनी कमांडर पर टंगिया से हमला कर दिया। घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई। हमले के बाद नक्सलियों की टीम वहां से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा के साप्ताहिक बाजार में बाजार ड्यूटी पर गये सीएएफ कैंप के कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य को नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने टंगिया से वार कर बलिदान कर दिया। सीएएफ की चौथी बटालियन दरभा में पदस्थ तुजाउ राम भुआर्य मूलतः कांकेर के रहने वाले थे। घटना की पुष्टि कुटरू थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने की है।