भिलाई। थाने में घुसकर शख्स से मारपीट करने वाले वार्ड 64 के पार्षद व उसके पुत्र पर खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। पीड़ित की धमकी के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और आनन फानन में भिलाई नगर पुलिस पहुंच गई। सूचना मिलने पर सांसद विजय बघेल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को समझाइश दी। कार्रवाई का भरोसा मिलने पर पीड़ित मोबाइल टावर से नीचे उतरा।
बता दें सेक्टर-10 निवासी पीड़ित सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी, उसके बेटे अमन सोनी व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अपनी शिकायत में सतपाल सिंह ने बताया था कि रविवार की रात को उसे फोन कर सेक्टर-नौ चौक पर बुलाकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत के लिए भिलाई नगर थाने पहुंचने पर पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी व अन्य लोग थाने पहुंचे और यहां भी पीड़ित से मारपीट की। पुलिस कर्मियों के रोकने पर भी नहीं रुके। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट तो ले ली लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज सतपाल सिंह आज सुबह सेक्टर -10 में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। सतपाल सिंह यहां से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। कार्रवाई नहीं होने पर सतपाल सिंह ने टॉवर से कूद जाने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और सतपाल सिंह को समझाना शुरू किया। कुछ देर पर सांसद विजय बघेल भी मौके पर पहुंचे और सतपाल सिंह को समझाइश दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद सतपाल सिंह नीचे उतरा। यहां से सतपाल सिंह को अस्पताल ले जाया गया।
