भिलाई। दुर्ग भिलाई में रहने वाले हजारों आंध्र व ओड़िशा के लोग बीते 15 वर्षों से पलासा-बरहमपुर तक दुर्ग से सीधी रेल सेवा की मांग कर रहे हैं। इसके लिए आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के बैनर तले कई आंदोलन हुए। अब तक यह सुविधा तो नहीं मिली लेकिन इस बीच भिलाई नगर के भाजपा प्रत्याशी ने 4 नवंबर को पीएम मोदी की सभा में गलत मांग कर दी। दरअसल भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्ड़ेय ने मोदी को सौंपे ज्ञापन में दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस को विजयनगरम से पालासा व बरहमपुर तक चलाने की मांग रखी। भाजपा प्रत्याशी के इस मांग का आंध्र उत्कल संघर्ष समिति ने विरोध किया है।
आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशंकर ने बताया कि विगत 15 वर्षों से दुर्ग से पलसा, बरहमपुर तक सीधी नई रेल सुविधा की मांग आंध्र उत्कल समाज वासियों की ओर से किया जा रही है। उक्त मांग पर क्रमिक भूख हड़ताल, धरना एवं प्रदर्शन कर रेल प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल जी ने लोकासभा में दो बार के लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उक्त मांग को शीघ्र पुर्ण किए जाने हेतु निवेदन किया गया। इसके अलावा अप्रेल 2023 को नई दिल्ली में रेल मंत्री से सीधे मुलाकात कर उक्त मांग को जन हित में शीघ्र किए जाने की निवेदन किया गया।
4 नवंबर 2023 को दुर्ग चुनावी सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने रेल समस्या का समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया उक्त ज्ञापन में जो मांग रखी गई वह बिल्कुल अलग मांग है, जिसके परिचालन से छत्तीसगढ़ के आंध्र उत्कल वासियों को रेल सुविधा नहीं मिल पाएगा। दुर्ग से विशाखापट्टनम रेल को पलसा से बरहमपुर तक चलने की मांग की गई है जिससे ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधियों को आंध्र उत्कल वासियों की रेल समस्याओं पूर्ण जानकारी नहीं है।

के उमाशंकर राव ने कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि ज्ञापन में सुधार कर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री को ध्यान आकर्षण कराया जाए और दुर्ग से पलासा-बरहमपुर तक नई ट्रेन चलाई जाए। दुर्ग विशाखापट्नम एक्सप्रेस यहां के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और इसके रूट में बदलाव से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दुर्ग से पलसा जाने वाले कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की अत्यधिकता होने के कारण आदमी विवश होकर बड़े बुजुर्ग, बच्चे खड़े होकर बड़ी कठिनाई से सफर करते हैं इन सब समस्याओ का ध्यान रखकर दुर्ग से पलसा-बरहमपुर तक नई एक्सप्रेस रेल को शीघ्र प्रारंभ कर आंध्र उत्कल वासियों को नई रेल की सौगात दिया जाए।