बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से बहले बस्तर संभाग के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने एक गारमेंट फैक्ट्री में आग लगा दी है। यही नहीं नक्सलियों ने पर्चे फेंककर चुनाव बहिस्कार करने की चेतावनी भी दी है।
बता दें 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। बस्तर संभाग सहित राजनांदगांव व आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। बीजापुर में भी 7 नवंबर को मतदान होना है और नक्सलियों द्वारा लगातार चुनाव बहिस्कार के लिए पर्चे फेंके जा रहे हैं। इसबीच बीजापुर के गारमेंट फैक्ट्री में आग लगाकर चेतावनी दी गई है। घटना के बाद प्रशासन द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया। नक्सलियों ने जिस फैक्ट्री में आग लगाई वह यहां के कलेक्टर निवास तथा सीआरपीएफ के डीआईजी कार्यालय से एक किलोमीटर से दूरी पर है।