मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महाना क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सम्मान में एक और कड़ी जुड़ गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। सचिन तेंदुलकर के जीवन के 50 वर्षों को समर्पित यह प्रतिमा एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है।
सचिन ने कार्यक्रम से पहले स्टेडियम में मौजूद एक दिव्यांग प्रशंसक को ऑटोग्राफ भी दिया। उनकी यह प्रतिमा अहमदनगर के रहने वाले प्रमोद कांबले द्वारा तैयार की गई थी। कार्यक्रम में तेंदुलकर के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एनसीपी प्रमुख और पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी प्रमुख शरद पवार, एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने कार्यक्रम में भाग लिया।