भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों की जांच के साथ ही नो पार्किंग व सड़क बाधा उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने सड़क बाधा व नो पार्किंग एरिया में खड़े चार भारी वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उनसे 80 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।
दुर्ग जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। सड़क बाधा उत्पन्न करने वाले व नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दुर्ग से रायपुर मार्ग में कुम्हारी क्षेत्र में चार भारी वाहन चालकों के द्वारा वाहनों से अधिक चौड़ाई का माल लोड कर यातायात बाधित करने की शिकायत मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इन वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत प्रत्येक वाहन चालक के पर 20000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार चार वाहन चालकों पर कुल 80 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस स्पष्ट किया है कि नो पार्किंग व यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।