मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मामूली विवाद में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामला जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है।
घटना के संबंध में लोरमी पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले मनराखन यादव ने बताया कि उसका बेटा पोखन यादव लापता है। मनराखन ने यह भी बताया कि मोहल्ले में रहने वाले राजू साहू और उसके भाई दिलू साहू ने उनके बेटे पोखन यादव को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने पोखन की तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को खाम्ही शराब भठ्ठी के पास के एक शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो वह पोखन यादव का निकला। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता के बताए अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू की। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में राजू साहू, बिलू साहू और दुर्गेश साहू उर्फ बुलाटी को गिरफ्तार किया। तीनों ने आपसी विवाद के बाद पोखन यादव की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने की बात स्वीकर की। पुलिस ने तीनों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।





