भिलाई। चुनावी माहौल में थाना व चौकी क्षेत्र में चल रहे सघन वाहन जांच अभियान में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रायपुर में चोरी हुआ ट्रक जेवरा सिरसा पुलिस की पकड़ में आया। दरअसल पुलिस की जांच को देख चोर ट्रक को जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में ही छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG-12-S-5784 कीमती 25 लाख रुपए बरामद किया है। बरामद ट्रक रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र से चोरी हुआ था।
बता दें विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे जिले के थाना व चौकी क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा था। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में रविवार को वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा था। पुलिस की जांच को देख ग्राम बासीन के अग्रवाल ईटा फैक्ट्री के पास एक वाहन ट्रक क्रमांक CG-12-S-5784 को लावारिस हालत में छोड़कर अज्ञात लोग भाग गए।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ग्राम बासीन के अग्रवाल ईटा फैक्ट्री के सामने से ट्रक कमांक CG-12-S-5784 को बरामद किया। ट्रक के मालिक की पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि चौकी सिलतरा थाना धरसिवा जिला रायपुर में यह ट्रक चोरी हो गया। इस मामले में सिलतरा चौकी में अपराध भी दर्ज है। जेवरा पुलिस ने ट्रक मिलने की सूचना सिलतरा चौकी को दे दी है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस चौकी जेवरा सिरसा स्टाफ एसआई चेतन सिह चन्द्राकर चौकी प्रभारी, एएसआई धर्मेन्द्र देवांगन, प्रधान आरक्षक पुनेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।
