अहमदाबाद। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप – 2023 के तहत शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा की टीम ने बाबर आजम की टीम को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे। मुकाबले के दौरान स्टेडियम में जय श्रीराम के नारे भी लगे, जिसे लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन भड़क गए हैं। जय श्रीराम के नारे को लेकर उदयनिधि ने नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर पोस्ट कर नाराजगी जताई। वहीं अपनी पोस्ट के बाद ट्विटर पर उदयनिधि जमकर ट्रोल हुए।
उदयनिधि ने ट्वीट कर कहा- भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है और सबसे निचले स्तर का है। खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए। साथ ही सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इसे नफरत फैलाने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है।
ट्रोल हुए उदयनिधि स्टालिन
जय श्रीराम के नारे लगाने पर भारतीय क्रिकेट फैन्स पर नाराजगी जताने पर ट्विटर पर उदयनिधि स्टालिन जमकर ट्रोल भी हुए। भारतीय फैन्स ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और इस दौरान कई सारे पोस्ट उनके खिलाफ आए। कुछ यूजर्स ने उदयनिधि को पाकिस्तान का समर्थक भी बताया। इससे पहले उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी जिसे लेकर देशभर में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था।
