नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एशियाई खेल 2023 में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने हांगझोऊ से लौटे सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के खिलाड़ियों ने इस बार एशियाई खेलों में शानदार खेल दिखाया है। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने मैडल्स की झड़ी लगा दी।

बता दें हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 पदक अपने नाम किए और नया कीर्तिमान बनाया। पीएम मोदी एशियाई खेलों के दौरान लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे थे और हर पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी थी। आज उन सभी खिलाड़ियों के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि 2014 की तुलना में भारत के खेल बजल कितना बदला है और कैसे देश में हर खेल की हालत बेहतर हुई है। खेलो इंडिया जैसी योजनाओं ने देश के कोने-कोने और हर गांव से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। वहीं, टॉप्स जैसी योजनाओं ने राष्ट्रीय स्तोर के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं दिलाई हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर चीज की शुरुआत घर से होती है और इसकी शुरुआत के लिए सभी खिलाड़ियों के माता-पिता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि एशियाई खेलों में हमारा ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्शाता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ में कहा कि आप लोगों ने तो स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी हैं। ऐसा लग रहा था कि हमारी बेटियां ट्रैक एंड फील्ड में सबसे आगे रहने के लिए ही उतरी हैं। इस दौरान महिला व पुरुष क्रिकेट टीमों ने स्वर्ण जीते। स्कैश में स्वर्ण पदक और लगभग सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।





