रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा व्यस्त रेलवे क्रासिंग की जगह रोड ओवर ब्रिज व अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। एक साल में रेलवे ने अलग अलग व्यस्त क्रासिंग पर 8 रोड ओवर ब्रिज एवं 14 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया। इस वित्तीय वर्ष में 5 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज अभी तक बनाए गए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रयास है की इस वित्तीय वर्ष में 15 रोड ओवर ब्रिज, 36 रोड अंडर ब्रिज/लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण किया जा सके। उपलब्ध संसाधनों एवं प्राथमिकताओं के के आधार पर यह कार्य किया जा रहा है।
समपारों की जगह इस समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध संसाधनों और प्राथमिकता के आधार पर रेलवे के द्वारा लिमिटेड हाइट सबवे, रेल ओवर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में 145 रोड ओवर ब्रिज एवं 452 रोड अंडर ब्रिज/लिमिटेड हाइट सबवे हैं । रोड ओवर ब्रिज व रोड अंडर ब्रिज बनने से लोगों को सुविधा मिली है और क्रासिंग पर ट्रेन के गुजरने का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।




