जगदलपुर। तीन दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी जगदलपुर के लालबाग में आमसभा लेंगे और इस दौरान प्रदेश को कारोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बस्तर में सर्व आदिवासी समाज सहित कुछ संगठनों ने बंद का आह्वान किया। कांग्रेस पार्टी ने भी बंद को अपना समर्थन दिया। वहीं इस बंद को यहां के व्यापारियों ने अनोखे अंदाज में समर्थन दिया। दुकान की शटर पर पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है कि पीएम मोदी की सभा में जाने के लिए अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रख रहे हैं।
बता दें पीसीसी चीफ दीपक बैज की इस घोषणा के बाद कांग्रेसी मंगलवार को नगर बंद करने के लिए एक दिन पहले ही घोषणा कर चुकी है। जिसके चलते मंगलवार को बस्तर को दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का व्यापारियों ने समर्थन दिया है। कांग्रेस पार्टी लगातार नगरनार प्लांट को निजी हाथों में देने का विरोध कर रही है और इसके कारण ही आज बंद को समर्थन दे रही है। वहीं व्यापारियों ने कांग्रेस का समर्थन करने के साथ ही प्रधानमंत्री के आम सभा में जाने के लिए स्वेच्छा से अपने दुकानों को बंद करने की बात कहते हुए पोस्टर दुकान के शटर व दीवारों पर लगा रखे हैं।
