भिलाई। आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली में फिटनेस का बड़ा रोल है। लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक करने भिलाई शहर में शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है। ‘दुर्ग जिला ओलिंपिक एसोसिएशन’ द्वारा 8 अक्टूबर भिलाई मैराथन का आयोजन कराया जा रहा है। फिटनेस और मौज-मस्ती के साथ इस स्पर्धा में प्रतिभागियों को इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा।
भिलाई शहर में होने जा रहे इस आयोजन को चार आयु वर्ग श्रेणियों में बांटा गया है। पहले तीन प्रतिभागियों के साथ ही 300 से भी ज्यादा सांत्वना पुरस्कार इस दौरान बांटे जाएंगे। दोनों श्रेणियों में पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए और तीसरा पुस्कार 10 हजार रुपए का होगा। साथ ही 300 से अधिक सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जायेंगे। भिलाई मैराथन का हिस्सा बनने के लिए https://forms.gle/tBWQZVXU91wCUHbRA लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
