भिलाई। शनिवार आधीरात के बाद शिवनाथ नदी पुराने पुल के पास चाय को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है।
बता दें 30 सितंबर व 1 अक्टूबर की दरमियानी रात को लगभग 1:30 बजे शिवनाथ नदी पुराने पुल के पास चाय के विवाद में राहुल साहू की हत्या हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान की।

इस दौरान पता चला कि यहां ग्रीन चौक गणेश समिति एवं खुर्सीपार गणेश उत्सव समिति के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के गणेश जी के विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी में देर रात पहुंचे थे। इस दौरान वृंदावन होटल के सामने रात में चाय पीने के दौरान चाय पैर पर गिर जाने के बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें मारपीट के दौरान ग्रीन चौक गणेश उत्सव समिति के युवक राहुल साहू को दूसरी समिति के युवकों ने बुरी तरह पीटा और चाकू से हमला किया।

गंभीर हालत में राहुल साहू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। दुर्ग पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर का विश्लेषण कर इस मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विवेक चौधरी, समीर खान व पुरुषोत्तम राव सहित पांच नाबालिग शामिल हैं।