अंबिकापुर। सूरजपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र घुई अंतर्गत हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। मृतक अपने साथियों के साथ जंगल के रास्ते अपने गांव लौट रहा था इस दौरान वह जंगली हाथी के चंगुल में फंस गया। उसके साथी तो किसी तरह भाग गए लेकिन यह शराब के नशे में होने के कारण भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों से आसपास मुनादी कर हाथियों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम धूमाडांड़ का रहने वाला सुधु कोड़ाकू पिता रामा (58) अपने अन्य तीन साथियों के साथ अपने घर से झिलमिला जंगल से होते हुए जजावल गया था। चारों शाम सात बजे के आसपास झिलमिला जंगल से होते हुए वापस धूमाडांड़ की ओर जाने के लिए निकले। इस दौरान चारों ने शराब पी रखी थी। वापसी में अचानक चारों का सामना एक जंगली हाथी से हो गया। अचानक हाथी को सामने देख अफरातफरी मच गई।
हाथी को सामने देख तीन लोग तो जैसे तैसे भागने में सफल हो गए पर अत्यधिक शराब के सेवन के कारण सुधु कोड़ाकू नहीं भाग सका। हाथी ने पहले तो उसे अपनी सूंड़ में लपेटकर नीचे पटका फिर पैरों से कुचल दिया जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग की टीम ने गांव वालों को समझाइश दी है और हाथियों से सावधान रहने की अपील की है।
