जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले को आंध्रप्रदेश से जोड़ने वाली केके लाइन पर यातयात ठप हो गया गया है। इसकी वजह रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड है। ओडिशा के मनाबार और जरती रेलवे स्टेशन के बीच केके (किरंदुल-कोत्तावालसा) रेलवे लाइन पर रविवार को पहाड़ से चट्टान टूटकर गिर गया। जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। रेलवे का अमला इसे ठीक करने में लगा हुआ है।
बता दें इन दिनों छत्तीसगढ़, ओडिशा व आंध्रप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते बस्तर को आंध्र प्रदेश के कोत्तावालसा से जोड़ने वाली केके रेल लाइन पर लैंडस्लाइड हो गया। लैंडस्लाइड होने से रेल यातायाता पूरी तरह से ठप हो गया। लैंड स्लाइड होने के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। रेलवे ने इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया वहीं कुछ ट्रेनों को कोरापुट रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अफसर राहत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रैक से पत्थर और मिट्टी हटाने का काम जारी है। अफसरों ने बताया हादसे की सूचना मिलने के बाद ट्रैक को ठीक करवाने का कार्य जारी है। बड़े अधिकारी पूरे कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रेलवे लाइन बाधित होने की वजह से करीब 10 यात्री ट्रेनों को रद्द और 6 यात्री ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।