जगदलपुर। रायपुर से जगदलपुर जा रही यात्री बस गुरुवार सुबह बस्तर जिले के बोलेंगा के पास सड़क पर पलट गई। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे जो इस हादसे से बाल बाल बचे। यात्रियों को मामूली चोटे आई। बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यात्री बस सड़क पर पलट गई। सूचना के बाद बस्तर पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान बस में सवार यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकाला गया। इसके दूसरी बस से यात्रियों को जगदलपुर के लिए रवाना किया गया।

मिली जानकारी के अनुसा रायपुर से जगदलपुर के लिए बुधवार की देर रात एक यात्री बस 25 से 30 यात्रियों को लेकर जगदलपुर के लिए निकली, गुरुवार की सुबह जैसे ही यात्री बस बस्तर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालेंगा के पास पहुंची कि कुछ किमी पहले से एक ट्रक के साथ ओवरटेक करने और समय से पहले पहुंचने की होड़ में बस सड़क पर पलट गई। इतने बड़े हादसे के बाद भी बस में सवार किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। उसके बाद उन सभी को दूसरी बस की मदद से जगदलपुर भिजवाया गया।
