बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलस ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। अलग-अलग घटनाओं में कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। बावजूद सड़क हादसे पर लगाम लग नहीं रही है। सिरगिट्टी में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों दोस्त CG10AP 8208 नंबर की बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए गए थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए।